नरसिंहपुर : बरमान घाट पर हुआ निर्झरणी महोत्सव का आयोजन

0

नरसिंहपुर. नर्मदा जयंती पर मंगलवार को नर्मदा तट के समीप बरमानकलां घाट पर सांस्कृतिक संध्या “निर्झरणी महोत्सव” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक जालम सिंह पटैल एवं कलेक्टर रोहित सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

         पवित्र माँ नर्मदा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए “निर्झरणी महोत्सव” का आयोजन मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया।

         “निर्झरणी महोत्सव” के दौरान नर्मदा केन्द्रित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति उज्जैन की सुश्री कीर्ति प्रमाणिक एवं साथियों ने दी। भक्ति गायन की प्रस्तुतियां बालाघाट की सुश्री मुस्कान चौरसिया एवं साथियों ने दी। नर्मदा केन्द्रित लोक गायन सागर के आशीष श्रीवास्तव एवं साथियों ने प्रस्तुत किया।

         इस अवसर पर “जीवन रेखा” व “राग ऑफ रिवर नर्मदा” फ़िल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इस फिल्म की परिकल्पना, छायांकन एवं निर्देशन राजेन्द्र जांगले का है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat