बरमानकलां में हुआ संत रविदास जयंती समारोह का गरिमामयी आयोजन

0


नरसिंहपुर. राज्य शासन के निर्देशानुसार संत शिरोमणि गुरू रविदास जयंती के कार्यक्रम जिलेभर में पंचायत, जनपद एवं जिला स्तर पर बुधवार को आयोजित किये गये। बरमानकलां में जिला स्तरीय समारोह का गरिमामयी आयोजन नवीन विद्या भवन के पास किया गया।
जिला स्तरीय समारोह का शुभारंभ राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, विधायक जालम सिंह पटैल, कलेक्टर रोहित सिंह व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित और संत रविदास एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यर्पण कर किया। राज्यसभा सांसद एवं विधायक जालम सिंह पटैल यहां संत रविदास और डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम में भी शामिल हुए। उन्होंने मूर्तियों पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में विधायक संजय शर्मा भी शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन अनुसूचित जाति- जनजाति कार्य विभाग के तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, विधायक जालम सिंह पटैल और अन्य अतिथियों ने राज्य शासन की योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। अतिथियों ने संत मथुरादास महाराज एवं रामदयाल शास्त्री के साथ- साथ अन्य संतों को माला पहनाकर और शाल- श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
दिव्या झारिया नरसिंहपुर को मप्र लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 40 हजार रूपये, मनोज चौधरी नयाखेड़ा को मप्र लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होने पर 10 हजार रूपये और अभिषेक अहिरवार देवरी- गाडरवारा को मप्र लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 10 हजार रूपये का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दो दम्पत्तियों को दो- दो लाख रूपये के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद श्री सोनी ने कहा कि उल्लास एवं उत्साह से पूरे देश एवं प्रदेश में संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनाई जा रही है। संत रविदास ने सकल समाज को समानता का संदेश दिया। उन्होंने कर्म करने पर जोर देते हुए सामाजिक कुरीतियों, कुप्रथाओं को समाप्त करने की दिशा में अनुकरणीय कार्य किया। समाज को शिक्षित करने के लिए कार्य किया, जिसे डॉक्टर अम्बेडकर ने आगे बढ़ाया। समाज में इस बात को स्थापित किया कि हम सभी एक मानव जाति के हैं। श्री सोनी ने बरमान में संत रविदास घाट तक के मार्ग निर्माण के लिए सांसद निधि से 5 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की और जनभागीदारी निधि की सहायता से मंदिर के आसपास आवश्यक कार्य कराने पर जोर दिया।
विधायक श्री पटैल ने कहा कि संत सदैव दूसरों को देने का काम करते हैं और उनका जीवन परोपकारी होता है। संत रविदास इसका उदाहरण है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप पूरे देश में रविदास जयंती समारोह पूर्वक मनाई जा रही है। प्रदेश में पंचायत स्तर तक ये आयोजन हो रहे हैं। पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय की अवधारणा के अनुरूप केन्द्र व राज्य सरकार समाज के सबसे पीछे और कमजोर तबके के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री ने गरीबों को आवास मुहैया कराने, कोरोना से सुरक्षा कवच के लिए वैक्सीनेशन के लिए विशेष कार्य किया है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रदेश शासन की संबल योजना से गरीब तबके के लोग लाभांवित हो रहे हैं।
विधायक संजय शर्मा ने कहा कि संत रविदास ने समतामूलक समाज की अवधारणा को मूर्तरूप दिया है। हमें उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिये। संत रविदास के विचार पूरी दुनिया के लिए प्रेरक हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat