बरमान मेले में सामाजिक दूरी के साथ लगा सकेंगे दुकानें, बड़े स्तर के आयोजन नहीं होंगे
नरसिंहपुर। बरमान में मकर संक्रांति पर्व पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा सकेगें। दुकानदार भी सोशलडिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी दुकाने लगा सकेगें। किन्तु कोरोना महामारी की वजह से किसी प्रकार के कोई बड़े आयोजन बरमान में नहीं होगें। यह निर्णय 7 दिसंबर को जिला आपदा प्रबंधन की जिला स्तरीय बैठक में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लिया गया था।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि पूर्व वर्षों की भाँति मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाला बरमान मेला कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत बड़े स्तर पर नहीं लगेगा।
इस संबंध में ज़िला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि नागरिकों के आस्था आधारित स्नान, पूजन आदि जो परम्परागत रूप से होगी। इनके लिए ज़िला प्रशासन सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ करेगा। साथ ही ज़िले के स्थानीय दुकानदार भी मेला स्थल पर सामाजिक दूरी के साथ अपनी दुकानें लगा सकेंगे। इस मेले में सर्कस, मौत का कुआँ और झूले जैसे बड़े स्तर के आयोजन नहीं होंगे।