नरसिंहपुर: खारी विसर्जन कर लौट रहे थे घर, सतधारा पुल पर फटा टायर, कार पलटी, चार लोग गंभीर
नरसिंहपुर। संक्रमणकाल में नर्मदा तटों पर स्नान सहित खारी विसर्जन कार्यक्रम प्रतिबंधित है बावजूद इसके लोग लुक-छुपकर सुनसान नर्मदा तटों पर जाकर खारी विसर्जन कर रहे है। रविवार को सागर जिले से खारी विसर्जन करने सतधारा से लगे किसी नर्मदा तट आए लोग जब कार से वापस लौट रहे थे तो बरमान के पास अचानक कार का एक टायर फट गया। जिससे कार अनियंत्रित हुई और हाइवे किनारे एक ढलान पर जाकर पलट गई। हादसे में कार सवार 4 लोगों को चोट आई है जिन्हें डायल 100 की मदद से इलाज के लिए करेली भेजा गया है।
बरमान पुलिस के अनुसार सागर निवासी कुछ लोग कार क्रमांक एमपी 15 सीबी 9980 से खारी विसर्जन करने सतधारा तरफ पहुंचे थे। जहां से लौटने के दौरान जब कार हाइवे से लगे फलाहारी आश्रम के नजदीक पहुंची तो अचानक कार का एक टायर फटा और वह हाइवे से उतरकर ढलान पर जाकर पलट गई। घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सवार 4 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची डायल 100 ने कार से घायलों को निकलवाया और उन्हें इलाज के लिए करेली अस्पताल भेजने के साथ ही कार को सीधा कराया। घटना में कार चालक राहुल पिता राजकुमार साहू रविशंकर वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर एवं अन्य तीन लोगांे को चोट आई है जो सागर जिला निवासी है।