Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, एक दिन में बरमान की 125 दुकानें सील

नरसिंहपुर। जिले में प्रभावी कोरोना कर्फ्यू के बावजूद लोग असुरक्षित रूप से गुपचुप दुकानों का संचालन कर रहे हैं। यद्यपि इनकी जानकारी मिलने पर पुलिस, राजस्व की संयुक्त टीमें कार्रवाई भी कर रहीं हैं। रोज किसी एक स्थान पर 2-3 दुकानों का सील होना आम बात है। वहीं इसके उलट बरमान में पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमों ने जिले में सीलबंदी की अब तक कि बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दिन में ही 125 दुकानों को सील किया है।

ये कार्रवाई गुरुवार को की गई। बरमान पुलिस चौकी प्रभारी अनिल भगत ने बताया कि 13 मई को तहसीलदार, सुआतला थाना प्रभारी समेत आरआई, पटवारियों की टीम ने औचक निरीक्षण किया। यहां पर उन्हें बाजार समेत अन्य जगहों पर छोटी-बड़ी दुकानों पर असुरक्षित रूप से व्यावसायिक गतिविधि संचालित मिलीं। चूंकि बरमान में अत्याधिक संख्या में कोरोना के मरीज हैं, इसके कारण जिला प्रशासन ने इसे रेड जोन में रखा है, इसे देखते हुए दुकानों का संचालन और उमड़ने वाली भीड़ खतरनाक हो सकती है। इसके मद्देनजर संयुक्त टीम ने बरमान की करीब 125 दुकानों को सील कराया। बताया जा रहा है कि 14 मई को अक्षय तृतीया के मद्देनजर आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण खरीदारी करने आ रहे थे। चूंकि जिले में सार्वजनिक कार्यक्रमों, वैवाहिक आयोजनों पर प्रतिबंध है, इसे देखते हुए कानून-व्यवस्था का पालन कराने अधिकारियों ने यहां दबिश दी थी। बरमान में दुकानें सील करने के अलावा कस्बे में आवाजाही पर भी पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही साथ संयुक्त टीम ने ग्रामीणों को आयुर्वेदिक काढ़े का भी वितरण किया।