बरमान सड़क चौड़ीकरण करने हटने लगा अतिक्रमण, दल बल के साथ मौजूद रहा अमला

0

 नरसिंहपुर। बरमान में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 से लेकर नर्मदा के सीढ़ीघाट तक बनने वाली सीमेंट रोड निर्माण का कार्य लंबे समय से चल रहा है। जिसमें मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ फैला अतिक्रमण बाधा बन रहा है। शनिवार को दलबल के साथ प्रशासनिक अमला जेसीबी, पौकलेन, डंपर और मजदूरों की टीम के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने पहुंचा और जैसे ही कार्रवाई शुरू की तो मौके पर प्रभावित लोगों के साथ ही तमाशबीनों की भ्ाीड़ लग गई। प्रशासन की टीम ने पुलिस चौकी के सामने से रेस्ट हाउस तिराहा तक दोनों तरफ काबिज अतिक्रमण को हटाने कार्रवाई की। रविवार को भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
बरमान में सड़क निर्माण का कार्य अतिक्रमण की बाधा से प्रभावित हो रहा है जिसका खामयिजा आमजन को उठाना पड़ रहा है। जिससे शनिवार को एसडीओपी मेंहती मरावी, करेली तहसीलदार, सुआतला थाना प्रभारी कमलेश चौरिया, चौकी अनिल भगत के साथ लोक निर्माण विभाग और राजस्व विभाग के अमले ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कराई। जिससे मुख्य मार्ग पर दिनभर गहमागहमी बनी रही। जेसीबी, पौकलेन के पंजों ने कई दुकानों-घरों के सामने फैले अतिक्रमण को हटाया। प्रशासन की सख्ती और तेवर देखने के बाद कई व्यापारी-नागरिकों ने अपने अतिक्रमण हटाना स्वयं शुरू कर दिया। चौकी प्रभारी श्री भगत ने बताया कि आज रविवार को रेस्ट हाउस तिराहा से घाट तक दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने कार्रवाई होगी। रोड के सेंटर से साढ़े 27-साढ़े 27 फिट दोनों तरफ जगह निकाली जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat