Khabar Live 24 – Hindi News Portal

चैकपोस्ट नाकों पर और अधिक सतर्कता बरतें

 

कटनी/ जिले में देशव्यापी लॉकडाउन के चलते 3 मई तक लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराया जायेगा। पड़ोसी जिले में बढ़ रही कोरोना वायरस संक्रमण के रोगियों की संख्या के दृष्टिगत कटनी जिले में विशेष सतर्कता की जरुरत है।कलेक्टर शशिभूषण सिंह और पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने पुलिस प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों के साथ समूचे कटनी शहर का भ्रमण कर लॉकडाउन के पालन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होने पीरबाबा चैकपोस्ट और चाका बायपास बैरियर चैकपोस्ट का भी निरीक्षण किया। शहर में प्रवेश करने वाले मालवाहक, यातायात के साधनों और व्यक्तियों के जांच-पड़ताल में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिये।
  बायपास चाका चैकपोस्ट बैरियर पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मेडिकल टीम और पुलिस टीम से प्रवेश करने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की जांच और संख्या के संबंध में जानकारी ली। उन्होने कहा कि बाहरी व्यक्तियों की शहर प्रवेश के दौरान जांच करते समय सोशल डिस्टेन्स और बचाव की सभी सावधानियां बरतने, चैकपोस्ट पर सभी व्यक्तियों के हाथ धुलाये जाने और प्रत्येक वाहन का नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराये गये सैनीटाईजेशन मशीन से सैनीटाईजेशन भी करायें।