Khabar Live 24 – Hindi News Portal

जरा आसमान से भी देखो कितना खूबसूरत है अपना नरसिंहपुर, हर फोटो पर टिक जाएंगी नजरें

नरसिंहपुर। चार-पांच मंजिला इमारतों की छत से खींची गई तस्वीरों में अब तक नरसिंहपुर शहर की एक निश्चित लंबाई-चौड़ाई को ही कैद किया जा सका है। इन तस्वीरों में चाहकर भी ऐसा कोई नजारा आज से पहले तक कैद नहीं हुआ होगा, जो हमें एकटक देखने को मजबूर कर दे।  लेकिन, लॉकडाउन में एक बार फिर ड्रोन फोटोग्राफी के जरिए जिले के वरिष्ठ फोटो पत्रकार राजेश दुबे ने कमाल कर दिखाया है। व्यावसायिक छायाकार समीर विश्वकर्मा के साथ उन्होंने शनिवार को ड्रोन उड़ाकर शहर की खूबसूरती को कैमरे में कैद किया। आसमान से ली गईं नरसिंहपुर शहर की ये तस्वीरें ऐसी हैं कि देखने वाले की आंखें इन फोटोग्राफ्स पर टिकी की टिकी रह जाएंगी। आसमान देखने पर लगता ही नहीं है कि ये हमारा नरसिंहपुर शहर है। ऐसा लगता है मानो ये किसी व्यवस्थित महानगर की तस्वीर है। इसके पहले श्री दुबे ने ड्रोन के जरिए जिला अस्पताल के मुख्य गेट के सामने भारतीय कलाकार संघ की चित्रकारी को 360 डिग्री एंगल में ड्रोन के जरिए कैमरे में कैद किया था।
ड्रोन से ली गईं शहर की तस्वीरों को देखें-साभार: राजेश दुबे, वरिष्ठ फोटो पत्रकार नरसिंहपुर।