नरसिंहपुर : बीतली में गंदा पानी पीने से 22 बीमार, स्वास्थ्य विभाग ने बांटी दवाईयां, टूटी पाइपलाइन सुधरवाने के निर्देश
Khabar Live 24
नरसिंहपुर। करेली ब्लाक के ग्राम बीतली में नलजल योजना की टूटी पाइप लाइन से कई घरों तक गंदे पानी की सप्लाई से कई ग्रामीणों को उल्टी-दस्त हो रहे हैं। गांव में करीब 22 मरीजों को स्वास्थ विभाग की टीम ने चिन्हित कर दवाईयां बांट दी हैं साथ ही हिदायत दी है कि एक सप्ताह तक वह पानी उबालकर उपयोग करें, अन्यथा पीने और अन्य उपयोग के लिए पानी दूसरी जगह से लें। ग्राम पंचायत को भी निर्देश दिए गए हैं कि टूटी लाइन में तत्काल सुधार कराया जाए।
ग्राम पंचायत बीतली में नलजल योजना के तहत गांव के कुछ हिस्से में टंकी से पानी की सप्लाई होती हैं वहीं कुछ हिस्से में सीधे नलकूप से पानी की सप्लाई है। बताया जाता है कि नलकूप से गांव के जिन हिस्सों में पानी की सप्लाईं हैं वहां कुछ स्थानों पर पाइप लाइन टूटी है। साथ ही कई घरों में टोेंटी विहीन नल हैं जिससे पानी व्यर्थ बहता रहता है और नालियां भरी रहतीं हैं। जब नलकूप बंद होता है तो टूटी पाइप लाइन के जरिए नालियों का गंदा पानी पाइप लाइन में चला जाता है और नलकूप तक पहुंचता है। जब मोटर चालू होती है तो यही गंदा पानी नलों के जरिए घर-घर पहुंच जाता है। करेली बीमएमओ डॉ. विनय ठाकुर ने बताया कि बीतली गांव का दौरा कर सभी मरीजों को दवाईयां दे दी हैं, स्थिति चिंताजनक नहीं है। पाइप लाइन की खराबी के कारण लोग उल्टी-दस्त की चपेट में आए हैं।
इस मामले में जनपद सीईओ को भी लाइन में सुधार कराने के लिए बोला है। साथ ही पंचायत के रोजगार सहायक को तत्काल लाइन में सुधार कराने कहा गया है। ग्रामीण पेट दर्द, उल्टी-दस्त होने की शिकायत कर रहे हैं। गांव के जिस हिस्से में टंकी से पानी की सप्लाई हैं वहां किसी व्यक्ति को कोई तकलीफ नहीं है। विभाग की टीम लगातार गांव की स्थिति पर नजर रखे हुए है। लोगांे को सलाह दी गई है कि यदि वह नलजल योजना से पानी उपयोग ला रहे हैं तो करीब एक सप्ताह तक पानी उबालकर ही उपयोग में लाएं।