Khabar Live 24 – Hindi News Portal

हितग्राही वीसी सेंटर, कियोस्क, एईपीएस सेंटर से प्राप्त कर सकते हैं भुगतान

भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की राशि महिलाओं के जनधन खाताओं में जमा किया गया है। ऐसा देखा जा रहा है कि सरकार द्वारा दी गई सहायता राशि की निकासी हेतु बैंक शाखाओं पर महिला हितग्राहियों की भीड़ लग जाती है, जिससे कोविड- 19 के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं किया जाता है।
इस कारण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि एवं अन्य योजनाओं के हितग्राहियों के खाते में जमा राशि का भुगतान वीसी सेंटर, कियोस्क, एईपीएस (आधार आधारित भुगतान प्रणाली) सेंटर द्वारा किया जा रहा है। अग्रणी जिला प्रबंधक नरसिंहपुर ने हितग्राहियों को सलाह दी है कि भुगतान हेतु वे बैंकों में भीड़ न लगाये एवं अपने नजदीक वीसी सेंटर, कियोस्क, एईपीएस (आधार आधारित भुगतान प्रणाली) सेंटर से भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। हितग्राहियों को यह भी सूचित किया जाता है कि राशि उनके खाते में ही जमा रहेगी। अत: राशि निकासी हेतु जल्दवाजी न करें। हितग्राही अपने जरूरत के हिसाब से राशि की निकासी कभी भी कर सकते हैं। सभी खाताधारकों एवं हितग्राहियों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।