Khabar Live 24 – Hindi News Portal

गाडरवारा : बीईओ ने स्कूलों का किया निरीक्षण, साफ सफाई के दिये निर्देश

गाडरवारा। स्कूल खुलने के बाद से ही अधिकारियों द्वारा शालाओं का निरीक्षण सतत रूप से जारी है। बीते दिनों साईंखेड़ा विकासखंड के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतापनारायण ने झांझनखेड़ा, दहलबाड़ा, नांदनेर, देवरी, मिढ़वानी, गरधा, पोंड़ी, रम्पुरा की शासकीय शालाओं का ओचक निरीक्षण किया । उन्होने निरीक्षण के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के तहत समय पर शालाओं का संचालन, शाला परिसरों में समुचित साफ सफाई स्टाफ के शिक्षको की जानकारी अधिकारियों के नाम पद मोबाइल नम्बर दीवारो पर अंकित किए जाने , समस्त शालेय अभिलेख समय पर संधारित किये जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने दक्षता उन्नयन, राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की विशेष तैयारियों करवाने के भी निर्देश दिये । निरीक्षणो के दौरान सुरेन्द्र पटैल, कृष्णकांत कौरव,तुलसीकान्त श्रीवास्तव , सन्तोष कौरव, सुरेन्द्र मरकाम सहित शालाओं के शिक्षक उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी डीईओ द्वारा गठित जिला स्तरीय मीडिया दल के सदस्य मधूसूदन पटैल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।