नरसिंहपुर। बेटी बचाव- बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत 11 अक्टूबर को अंतरर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाली बालिकाओं और महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा। इसके लिए 3 श्रेणियों में नामांकन के लिए आवेदन 30 सितम्बर तक आमंत्रित किये गये हैं। ये आवेदन कलेक्ट्रेट नरसिंह भवन के प्रथम तल पर कक्ष क्रमांक 77 में स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास के कार्यालय में कार्यालयीन समय में आमंत्रित किये गये हैं। इस संबंध में इसी कार्यालय से टेलीफोन नम्बर 07792- 232052 या 230512 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नरसिंहपुर ने दी है। उन्होंने बताया कि जिन तीन श्रेणियों में आवेदन बुलाये गये हैं, इनमें पहली श्रेणी में कोविड- 19 के दौरान बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य करने वाली बालिकाओं, महिलाओं एवं एनजीओ के कार्यों के लिए नामांकन होगा। इनकी सफलता की कहानियों को भारत सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जायेगा। दूसरी श्रेणी में शिक्षा, कला, संगीत, खेल, प्रशासनिक व सामाजिक सेवा और बालिकाओं एवं महिलाओं की उन्नति के लिए विशेष कार्य करने वाली बालिकाओं और महिलाओं में से लोकल चैम्पियन का चयन किया जायेगा। तीसरी श्रेणी में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिले के ब्रांड एम्बेस्डर का चयन किया जायेगा। इन श्रेणियों में अर्जित उपलब्धियों के बारे में आवेदन में उल्लेख कर दस्तावेज संलग्न करना होंगे।