भगवान श्री नरसिंह की जयंती पर घर पर ही दीप जलाकर करें आराधना, कोरोना की वजह से संगठनों ने की अपील
Khabar Live 24
नरसिंहपुर। नगर देवता भगवान नरसिंह की जयंती पर प्रतिवर्ष नरसिहपुर में विभिन्न संगठनों के सहयोग से जाट युवा मोर्चा द्वारा भगवान श्री नरसिह की जयंती उत्साह, उमंग के बीच विविध कार्यक्रमों के साथ मनायी जाती है। परन्तु इस वर्ष 25 मई को कोरोना महामारी की वजह से मंदिर में यह कार्यक्रम आयोजित नही किये जायेगें। आयोजन समिति ने जिलेवासियों से अपील की गई है कि आज 25 मई को अपने अपने घरों में भगवान श्री नरसिह जयंती पर पांच दीये जलाकर जिला, प्रदेश ओर देश के साथ पूरे विश्व की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करें। हम सबकी प्रार्थना है कि भगवान श्री नरसिह इस कोरोना से मुक्ति दिलायेंगे। वही जयंती को लेकर आज मंदिर में प्रातः 8 बजे भगवान श्री नरसिंह का विशेष पूजन पाठ होगा एवं जाट युवा मोर्चा द्वारा प्रसादी के रूप में भोजन के पैकेट जरूरतमंदों को वितरित किए जाएंगे । सभी से अपने ही घरों में जयंती बनाने पर दिए जलाने की अपील जाट युवा मोर्चा, श्री देव नरसिंह मंदिर ट्रस्ट, संकीर्तन समाज, श्री मित्र गणेश मंडल, श्री नरसिंह काली मंडल तलापार, श्री वानर सेना, श्री मनोकामनाईश्वर हनुमान मंदिर समिति, जाट महिला महासभा, नरसिंह साहित्य परिषद आदि संगठनों ने की है।