कृष्ण जन्म की कथा सुनकर भावविभोर हुए श्रोता

0

 

नरसिंहपुर। मलेरिया कॉलोनी नरसिंहपुर में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। भागवत कथा श्रवण करने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं और धर्म लाभ अर्जित कर रहे हैं।

कथा व्यास श्रद्धा संत बालक दास जी महाराज द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है। बुधवार को भगवान श्री कृष्ण जन्म की गुरूवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया। जिसमे भगवान श्री कृष्ण को सूपा में बिठाकर मंदिर के चारो ओर भ्रमण कराया।

कथा व्यास ने कथा का वाचन करते हुए कहा कि भगवान भक्तों के वश में हैं। भगवान हमेशा अपने भक्तों का ध्यान रखते हैं। उन्होंने कहा कि जब जब धरती पर पाप, अनाचार बढ़ता है, तब.तब भगवान श्रीहरि धरा पर किसी न किसी रूप में अवतार लेकर भक्तों के संकट को हरते हैं। उन्होंने कहा कि जब कंस के पापों का घड़ा भर गया तब भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लेकर कंस का अंत किया और लोगों को पापी राजा से मुक्ति दिलाई। कथा के दौरान कथा व्यास ने अनेक भक्तिपूर्ण भजन प्रस्तुत किए। कथा व्यास ने कहा कि आज व्यक्ति मोह माया के चक्कर में फंसकर अनीति पूर्ण तरीके से पैसा कमाने में जुटा है। जिसका परिणाम अंतत उसे भोगना पड़ता है। मानव मानव की तरह नहीं जी रहा है। श्रीमद् भागवत जीवन जीने और मरने की कलां सिखाती है। उन्होंने बताया कि कलयुग में दुख के तीन कारण हैं, समय, कर्म और स्वभाव। उन्होंने कहा कि स्वभाव से जो दुखी है वो कभी सुखी नहीं हो सकता। जिस घर में अनीति से धन कमाया जाता है उस परिवार में कभी एकता नहीं रहती। वहां हमेशा बैर बना रहता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat