नरसिंहपुर। लॉकडाउन के बाद भी घर में भजन कार्यक्रम कर भीड़ एकत्रित करने पर पुलिस ने भजन गायक व घर मालिक के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है। ग्रामीणों को हिदायत भी दी गई है कि इस तरह के आयोजन न किए जिससे संक्रमण फैलने का खतरा रहे। तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी आशीष जैन ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम घुघरी में वीरेंद्र गड़रिया के घर भजन कार्यक्रम हो रहा था। जिसमें चीचली थाना के ग्राम बारहबड़ा निवासी शरण पिता दशरथ ठाकुर 30 वर्ष भजन गायक के रूप में आया था। बुधवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि घुघरी में भजन कार्यक्रम चल रहा है जिसमें गांव की महिलाएं, बच्चे और पुरुष एकत्रित है।मौके पर जाकर जांच करते हुए लोगों को समझाया और घर भेजा।साथ ही कार्यक्रम का आयोजन करने पर वीरेंद्र और भजन गाने के लिए आए शरण ठाकुर के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई।