Khabar Live 24 – Hindi News Portal

बरमान: भवन में मिले लाखों के बिजली उपकरण, ठेकेदार का सामान बताने बिजली अफसर कर रहे षडयंत्र

नरसिंहपुर। नर्मदानगरी बरमान में कांग्रेस नेता राव चंद्रप्रताप सिंह लोधी के आलीशान भवन में बिजली विभाग के लाखों रुपये कीमती उपकरण मिलने से संयुक्त कार्रवाई दल हक्का-बक्का रह गया। पूछताछ के दौरान जब भवन निर्माणकर्ता इन उपकरणों के बारे में सटीक जानकारी नहीं दे पाए तो तत्काल कलेक्टर ने बिजली विभाग के अफसरों को तलब कर उपकरणों की जांच के आदेश दिए। जांच अधिकारियों का दायित्व ये है कि अब वे ये पता करें तो बिजली के सरकारी उपकरण चोरी से किसी भंडारण के जरिए यहां जमा किए गए हैं, या फिर किसी अधिकारी ने यहां पर इन्हें हेरफेर कर रखवाया है। वहीं भारी तादाद में बिजली उपकरण मिलने से विभागीय अधिकारियों में भी हड़कंप की स्थिति रही। खासकर खमतरा स्थित डिपो में पदस्थ अधिकारी गाडरवारा में दौरा कार्यक्रम के दौरान भी अपना दिलो-दिमाग बरमान कांड पर लगाए रहे। वे मीडियाकर्मियों तो कभी अपने जान-पहचान वालों से बिजली उपकरणों के मामले में किसे जांच का जिम्मा सौंपा है, इसकी पड़ताल करते रहे।
विभागीय सूत्रों की मानें तो राव चंद्रप्रताप सिंह के भवन में जो बिजली उपकरण मिले हैं, उसकी आंच उन पर न आए इसके लिए बिजली विभाग के अधिकारी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। उनकी ये कोशिश है कि जांच अधिकारी के जरिए वे इस बात का प्रमाणीकरण कर दें राव चंद्रप्रताप सिंह के भवन में जो उपकरण मिले हैं वे दरअसल मप्र विद्युत मंडल पूर्व क्षेत्र के नहीं बल्कि निजी ठेकेदारों के हैं। 
वनविभाग भी कर रहा जांच: आलीशान भवन में कीमती लकड़ियां भी बरामद की गईं हैं। इसके अलावा कुछ ऐसा भी सामान मिला है जो वनों से संबंधित है। इसकी जांच का जिम्मा जिला प्रशासन ने वन विभाग के अधिकारियों को सौंपा है। वे एक-दो दिन में इसकी जांच कर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे।