भिण्ड : अवैध क्लीनिक सील्ड, जिला छापामार दल की कार्यवाही
भिण्ड। जिला छापामार दल द्वारा कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस द्वारा शिकायत प्राप्त होने पर कस्बा दबोह स्थित चावला मेडीकल स्टोर, संचालक रविन्द्र सिंह चावला, पुत्र गुरूमुख सिंह चावला जो कि मेडीकल स्टोर की आड में अवैध चिकित्सा व्यवसास कर रहे थे इनके द्वारा इंजैक्शन लगाये जाने पर श्रीमती चंद्रा देवी पत्नी कल्लू जाटव निवासी इंदरगढ जिला दतिया की मृत्यु हो गई थी। जिसकी एफ.आई.आर. दर्ज की जाकर विवेचना की जा रही है।
कार्यवाही को अंजाम देते हुये जिला छापामार दल प्रमुख डॉ. बी.आर. आर्य, जिला मलेरिया, अधिकारी भिण्ड, डॉ. आर.के. दुबे, जिला हौम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी, एवं अजेन्द्र सिंह कुशवाह एवं श्रीमती आकांक्षा गरूड़, औषधि निरीक्षक द्वारा मेडीकल स्टोर से सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजे गये हैं एवं उक्त क्लीनिक को सील्ड की गई। इसी क्रम में कौंच रोड स्थित मॉ वैष्णों क्लीनिक के संचालक दिनेश शाक्य की अवैध क्लीनिक पर छापामार दल द्वारा औचक निरीक्षण करते हुये उक्त क्लीनिक को सील्ड करने की कार्यवाही प्रस्तावित की गई।