भोपाल में ज्वाइंट कमिश्नर को घर में घुसकर पीटा दो डाक्टरों ने, पुलिस ने किया मामला दर्ज
भोपाल। पशु चिकित्सा विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर को उनके अधीनस्थ दो डाक्टरों ने घर में घुसकर पीटा। आरक्षित जाति के डॉक्टर एम एस पटेल ने हबीबगंज थाने में मामला दर्ज कराया है कि सवर्ण जाति के दो डॉक्टरों ने उन्हें उनके सरकारी आवास में घुसकर पीटा। डॉक्टर एम एस पटेल ने अपनी शिकायत में बताया कि डॉ अनिल शर्मा एवं अरविंद चतुर्वेदी के खिलाफ अस्पताल के अधीनस्थ कर्मचारियों ने उनसे शिकायत की थी। कर्मचारियों की शिकायत को उन्होंने कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा दिया था। पुलिस के अनुसार डॉक्टर पटेल ने शिकायत की है कि उनके अधीनस्थ डॉ अनिल शर्मा और अरविंद चतुर्वेदी ने उनके सरकारी आवास में घुसकर उन्हें गंदी.गंदी गालियां दी और मारपीट की। इस दौरान उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया।
हबीबगंज पुलिस ने डॉक्टर पटेल की शिकायत पर दोनों डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।