मृगनयनी एम्पोरियम भोपाल में शुरू हुआ महेश्वर उत्सव

0

मृगनयनी एम्पोरियम जीटीबी कॉम्पलेक्स भोपाल में आज महेश्वर उत्सव शुरू हुआ। उत्सव में महेश्वरी साड़ियों के साथ ही अन्य उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जा रहा है। उत्सव मृगनयनी एम्पोरियम में 22 अप्रैल तक चलेगा।

महेश्वर उत्सव का प्रारंभ प्रसिद्ध गौंडी चित्रकार श्रीमती दुर्गाबाई व्याम ने किया। मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा आयुक्त श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव उपस्थित थीं। उत्सव के दौरान महेश्वरी साड़ी बुनकर प्रसिद्ध कलाकार संजय बिछवे भी उपस्थित रहेंगे। प्रदर्शनी में कबीर बुनकर पुरस्कार प्राप्त कलाकार विकास बड़े के उत्पादों को भी शामिल किया गया है।

शुभारंभ अवसर पर गौंडी चित्रकार श्रीमती दुर्गाबाई व्याम ने कहा कि यह उत्सव हमारी सांस्कृतिक पहचान है। इससे कलाकारों को नया उत्साह मिलेगा। श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने कहा कि मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम का मुख्य उद्देश्य है बुनकर चित्रकारों को रोजगार एवं सम्मान दिलाना तथा प्राचीन कला और संस्कृति के कलाकारों को आगे बढ़ाना।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat