Khabar Live 24 – Hindi News Portal

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने संग्रहित किया रिकार्ड 787 करोड़ रूपये का राजस्व

भोपाल।  मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल ने माह मार्च 2021 में रिकार्ड 787 करोड़ रूपये से अधिक का मासिक राजस्व संग्रहित किया है। एक माह के दौरान कंपनी के इतिहास में अब तक का यह सर्वाधिक संग्रहण है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले ने बताया कि मार्च 2021 के राजस्व संग्रहण के लिए पिछले तीन माह से वसूली के लिए आधार बनाने, माहौल तैयार करने एवं बेहतर रणनीति की बदौलत यह सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि कंपनी के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मार्च माह में अथक परिश्रम कर टीम भावना से कंपनी को रिकार्ड राजस्व संग्रहण में अभूतपूर्व सफलता दिलाई है। प्रबंध संचालक ने मैदानी अमले खासतौर पर मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, लाइन स्टाफ एवं आउटसोर्स कार्मिकों को इस उपलब्धि का श्रेय दिया है।