भोपाल। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण् संचालन ने मौसम विभाग की चेतावनी की वजह से 27 एवं 28 मई को गेहूं उपार्जन के कार्य को स्थगित करने के निर्देश जारी किये हैं। प्रदेश के 15 जिले रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, डिण्डौरी, मण्डला, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, बालाघाट तथा छिंदवाड़ा में 27 तथा 28 मई को गेहूँ उपार्जन का कार्य नहीं किया जायेगा। इस संबंध में 15 जिलों के कलेक्टरों को अवगत कराया गया है कि बंगाल की खाड़ी में केन्द्रीत चक्रवाती तूफान यास की वजह से प्रदेश के इन जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। 27 मई एवं 28 मई को गेहूं उपार्जन कार्य स्थगित रखने के संबंध में एसएमएस द्वारा सूचित किया जा चुका है। इन कृषकों से दिनांक 30 एवं 31 मई को गेहूं का उपार्जन किया जाएगा।