Khabar Live 24 – Hindi News Portal

दमोह में जून में लगेगी सीटी स्कैन मशीन और तैयार हो जायेगा आक्सीजन प्लांट

    भोपाल।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा दमोह जिले के कोविड प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कहा कि दमोह में  लगातार पॉजिटिवटी दर कम हो रही है। जहाँ 15 दिन पहले लगभग 250 केस प्रतिदिन आ रहे थे वे घट कर लगभग 38 केस हो गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रयास करके इस सप्ताह जिले को 0 केस पर लेकर आना है, जिससे कोरोना कर्फ्यू खत्म हो सके और लोगों की नियमित दिनचर्या प्रारंभ हो सके। उन्होंने कहा कि दमोह में जून  में आक्सीजन प्लांट लग जायेगा एवं सीटी स्कैन मशीन इंस्टाल हो जाएगी।

श्री सिंह ने कहा कि शासन की तरफ से पूरी छूट दी गई है कि जितने भी डाँक्टर-कर्मचारियों की आवश्यकता हैं, उनकी भर्ती कोविड कॉल के दौरान कर सकते हैं।  क्राइसिस मैनेजमेंट की टीम ब्लॉक स्तर एवं पंचायत स्तर पर नियमित रूप से बैठकें आयोजित करें। वार्डों की टीम प्रतिदिन शाम को 6 बजे बैठकें आयोजित करेंगी। वार्ड में सक्रंमण, सेनिटाईजेशन आदि की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि जन-प्रतिनिधि अधिकतम समय देकर, लोगों के बीच में जाकर उनको समझाईश देकर इस कार्य को करें। साथ ही लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।

श्री सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की योजनाओं को पूरे देश  ने सराहा है। सरकार ने तय किया है कि दैनिक वैतन भोगी कर्मचारी, अंशकालीन कर्मचारी, कलेक्टर दर के कर्मचारी की यदि कोरोना वॉरियर के रूप में मृत्यु होती है तो इन्हें 5 लाख रूपये की राशि और परिवार को अनुकम्पा नियुक्ति का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा जिन निराश्रित बच्चों के माता-पिता का कोविड-19 के कारण देहांत हो गया है उन बच्चों को 5 हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन  दी जायेगी।  जिले मे अभी 5 प्रकरण सामने आये हैं। साथ ही जिनकी कोरोना से मृत्यु हुई है, उनके परिवार को एक लाख रूपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी, जिससे  परिवार को मदद मिल सके। श्री सिंह ने कहा मुख्यमंत्री योजना में 3 माह एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में 2 माह का नि:शुल्क खाद्यान कुल 5 माह का नि:शुल्क राशन सरकार गरीब परिवारों को दे रही है। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर खरीदी का कार्य चल रहा है। किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं हैं, मुख्यमंत्री जी का साफ कहना है। जिन किसानों ने पंजीयन कराया है सरकार उन सभी का गेहूँ, चना आदि अनाज खरीदेगी। जरूरत पड़ने पर खरीदी की तारीख आगे बढ़ाई जायेगी। एक भी किसान ऐसा नहीं रहेगा जिसका अनाज ना खरीदा जायेगा, यह सरकार का संकल्प हैं।

श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया एक जून से प्रारंभ होगी, पंरतु यह उन जिलों की कोरोना संक्रमण कि परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।  श्री सिंह ने कहा कि कुछ एरिया या हॉट स्पाट को चिन्हित किया जायेगा, जिनको छोड़कर सभी जगह ओपन किया जायेगा इसकी रणनीति अभी बन रही है।

श्री सिंह ने कहा ब्लैक फंगस एक चुनौती है, मध्यप्रदेश सरकार ने इसे महामारी घोषित किया है। ब्लैक फंगस के इलाज के लिए 5 मेडिकल कॉलेज चिन्हित किये हैं।  दमोह के‍लिए जबलपुर मेडीकल कॉलेज चिन्हित किया गया है। ब्लैक फंगस में लगने वाले इंजेक्शन  और अन्य दवाइयों की व्यवस्था की जा रही है।

 केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल  बैठक में वर्चुअल रूप से शामिल हुए। उन्होंने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

बैठक में वेयर हाऊसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन अध्यक्ष (कैबीनेट मंत्री दर्जा)  राहुल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी, विधायक श्रीमती रामबाई सिंह परिहार, विधायक  पीएल तंतुवाय, विधायक अजय टंडन, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य, पुलिस अधीक्षक  डी.आर. तेनीबार, सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद रहे।