भोपाल : 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना
भोपाल मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट तथा 2 दर्जन जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में मॉनसून शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद संभाग में अधिकांश स्थानों पर पहुंच गया है। इसके साथ ही भोपाल, सागर, रीवा, ग्वालियर संभाग में कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं बारिश हुई है। चंबल और उज्जैन संभाग में मौसम शुष्क रहा।
इन 11 जिलों के लिए है ऑरेंज अलर्ट
विभाग ने 12 जून के लिए अनूपपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, देवास कुल 11 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां भारी बारिश, बिजली चमकने/गिरने के साथ ही 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
इन स्थानों के लिए यलो अलर्ट जारी
विभाग ने रीवा, इंदौर, ग्वालियर, चंबल, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, भोपाल, राजगढ़, हरदा, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, नीमच और मंदसौर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यहां गरज के साथ बिजली चमकने/गिरने और 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है।