Khabar Live 24 – Hindi News Portal

मुख्यमंत्री ने बुधनी में 300 बिस्तरों वाले कोविड सेंटर का किया शुभारंभ

भोपाल।  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री   धर्मेन्द्र प्रधान ने सीहोर जिले के बुधनी में 300 बिस्तरों वाले अस्थाई कोविड सेंटर का उद्घाटन किया। श्री चौहान ने कहा कि हम तो यही प्रार्थना करते हैं कि इस अस्पताल में किसी को आने की जरूरत न पड़े और कोरोना की तीसरी लहर ही न आए।

संभावित तीसरी लहर के लिए बरतें सावधानी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमें कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए पूरी सावधानी बरतनी होगी। इसके लिए सभी को मास्क लगाना होगा, दो गज की दूरी का पालन करना होगा और कोविड का टीका लगवाना जरुरी है। फिर भी अगर संकट आए उसके लिए हमें तैयारी रखना है, इसके लिए ही यह अस्पताल बनाया गया है।