भोपाल।वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू के खुलते ही बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने का ताँता लगा हुआ है। गुरूवार और शनिवार दो दिन में 4 हजार 98 पर्यटकों ने प्रकृति और वन्य प्राणी को देखने का आनंद लिया है। इससे वन विहार प्रबंधन को एक लाख 81 हजार 670 रूपये की आमदनी हुई है।
वन विहार प्रबंधन ने बताया कि केवल शनिवार के दिन सुबह 6 से रात्रि 7 बजे की अवधि में 3 हजार से ज्यादा पर्यटकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। वन विहार में आने वाले पर्यटकों से कोरोना गाइड लाइन का पालन कराए जाने के साथ ही बिना मास्क के किसी भी पर्यटक को अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। वन विहार सप्ताह में पाँच दिन ही खुल रहा है।