भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि ऐसी ग्राम पंचायत, जहाँ बालक-बालिकाओं की जन्म दर का अनुपात समान है, को दो लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी ग्राम पंचायत, जिसमें एक साल से विवाद न हुआ हो और न ही कोई एफआईआर दर्ज हुई हो, को भी दो लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज सीहोर जिले के ग्राम खैरी सिलगेना में आयोजित कार्यक्रम में ये घोषणाएँ की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्राम खैरी सिलगेना में शिव यज्ञ में शामिल हुए।