भोपाल। गुरूवार को अवैध निर्माण को हटाकर शासकीय भूमि एवं दुकानों को मुक्त करवाने का बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं नगर निगम, भोपाल की संयुक्त टीम द्वारा भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई।
भोपाल में हुजूर तहसील और कोलार तहसील में भूमि पर अलग-अलग लोगों ने बिना डायवर्सन, रेरा रजिस्ट्रेशन और टाउन एण्ड कन्ट्री प्लानिंग की बिना अनुमति के दुकाने निर्माण कर दी थी। जिला प्रशासन के नेतृत्व में नगर निगम अमले ने पुलिस के सहयोग से अवैध कालोनी को हटाया।
भोपाल जिले में हुजूर तहसील, शासकीय भूमि पर विकास कुशवाह आत्मज शिवनाथ कुशवाह द्वारा अवैध रूप से 5 व्यावसायिक दुकाने निर्माण करने से खसरा नबर 387 में से क्षेत्रफल 5400 वर्गफुट, जिसका बाजार मूल्य 50 लाख रूपए खूबचंद कुशवाह आत्मज कनछेदी कुशवाह द्वारा अवैध रूप से 4 व्यावसायिक दुकाने निर्माण करने से खसरा नबर 387 में से क्षेत्रफल 1000 वर्गफुट, जिसका बाजार मूल्य 10 लाख रूपए पर कब्जा किया गया था। बगैर किसी भी
सक्षम अनुमति के शासकीय भूमि पर व्यवसायिक दुकानें निर्माण किया गया था। एसडीएम और तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस विभाग एवं नगर निगम, भोपाल के सहयोग से कार्यवाही कर शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।
इसी तरह कोलार तहसील में ग्राम देहरी कला में शिव रियलिटी प्रोपराइटर मीनाक्षी नंदवानी द्वारा डेवलप की जा रही अवैध कॉलोनी पर कार्यवाही करते हुए कॉलोनी की रोड एवं दीवारों को भी नष्ट किया गया। उक्त कॉलोनी का जिसका कुल रकवा 1.23 हेक्टयर है। उक्त कॉलोनी भूस्वामी रऊफ खान आत्मज लतीफ खान के साथ मिलकर कालोनी विकसित की जा रही थी मौके पर सरकारी जमीन खसरा नंबर 86 नॉइयत रास्ता पर भी अतिक्रमण किया गया था जिसे हटाया गया। सरकारी जमीन से भी रास्ते एवं दीवार को हटाया गया उक्त भूमि का बाजार मूल्य 11 करोड़ रुपये है।