भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 21 मार्च रविवार को टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया। तीनों शहरों में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकमें यह निर्णय लिया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में कोरोना से बचाव और उपचार व्यवस्था के संबंध में राज्य सरकार त्रि-आयामी प्रयास कर रही है। वहींं कोरोना को लेकर सीएम शिवराज ने आज आपात बैठक भीबुलाई । बंगाल से लौटते ही सीएम मंत्रालय पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक ली।उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में एक दिन में 1140 कोरोना संक्रमित मिले हैं।