Khabar Live 24 – Hindi News Portal

तलाक के बिना महिला ने की दुसरी शादी, कोर्ट ने शादी को किया शून्य घोषित

भोपाल। पहले से शादीशुदा होने की बात छिपा कर महिला ने एक युवक से शादी कर ली। शादी के बाद पति को पता चला कि उसकी पत्नी ने पहले से ही नसबंदी करा रखी है। साथ ही पहले से शादीशुदा है। न्याय के लिए युवक ने कुटुंब न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने ढाई वर्ष पहले हुई शादी को शून्य घोषित कर दिया। जहांगीराबाद में रहने वाले युवक ने कुटुंब न्यायालय में अर्जी लगाई थी।
युवक ने शिकायत में बताया कि उसने राशन कार्ड बनवाने के लिए पत्नी से उसका आधार कार्ड मांगा। पत्नी आधार कार्ड देने में आनाकानी करने लगी। उसने किसी तरह पत्नी का आधार कार्ड हासिल किया तो उससे पता चला कि आधार कार्ड में उसके पहले पति का नाम लिखा है। महिला ने पहले पति को तलाक दिए बिना उससे दूसरी शादी कर ली थी। इस मुद्दे पर विवाद होने पर पत्नी झगड़ा करके अपने पहले पति के पास रहने चली गई थी। सुनवाई के बाद प्रधान न्यायाधीश आरएन चंद की कोर्ट ने इस विवाह को शून्य घोषित कर दिया।