Khabar Live 24 – Hindi News Portal

प्रदेश में एक मई से शुरू नहीं होगा 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण

भोपाल। प्रदेश में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों का कोरोना वैक्सीनेशन अभियान प्रारंभ किया जाना था, परंतु वैक्सीन निर्माता कंपनियों से वैक्सीन प्राप्त नहीं होने के कारण यह अभियान 1 मई से प्रारंभ नहीं किया जा सकेगा। प्रदेश में 3 मई को वैक्सीन के डोसेज मिलने की संभावना है, तदनुसार वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीकाकरण की वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा करते हुए कही।

प्रदेश में एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों का कोरोना टीका लगाने का अभियान शुरू किया जाना था। सरकार ने इसके लिए तैयारियां कर ली थीं। कोविशील्ड टीके के 45 लाख डोज खरीदने के आदेश भी दिए जा चुके हैं।