Khabar Live 24 – Hindi News Portal

अप्रैल से नहीं लगेगी पहली से पांचवी तक की कक्षाएं

भोपाल। पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस के कारण अप्रैल से नहीं लगाई जाएंगीं। छठवीं से आठवीं तक की कक्षाएं खोलने पर जल्द निर्णय लिया जाएगा। यह बात स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। भोपाल और इंदौर में अधिक केस सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए हर सप्ताह समीक्षा कर रहे हैं। उसी के आधार पर माध्यमिक कक्षाओं को खोलने का निर्णय लिया जाएगा, लेकिन प्रायमरी की कक्षाओं को अभी नहीं खोला जाएगा। अभी मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा आयोजित कराना पहली प्राथमिकता है। स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन ही होगी। उन्होंने कहा कि यह बच्चों के भविष्य का सवाल है। हालांकि निजी स्कूलों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से परीक्षा कराने की छूट दी है। वे अपनी सुविधा और गाइडलाइन का पालन करते हुए निर्णय ले सकते हैं।