मध्यप्रदेश में एन.आर.आई. के लिए बनेगी हेल्प डेस्क, कोरोना नियंत्रण में फ्रेंड्स ऑफ एम.पी. का सहयोग सराहनीय 

0


भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फ्रेंड्स ऑफ एम.पी,के साथ ‘वर्चुअल मीट’ की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विदेशों में बसे मध्यप्रदेश के निवासियों के समूह ‘फ्रेंड्स ऑफ एम.पी,’ द्वारा कोविड नियंत्रण में मध्यप्रदेश को सराहनीय योगदान दिया गया है। यह गर्व की बात है कि संकट की इस घड़ी में वे अपने देश अपनी माटी को नहीं भूले तथा देश के लोगों की यथा संभव मदद की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में एन.आर.आई. की सहायता के लिए हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फ्रेंड्स ऑफ एम.पी,के साथ ‘वर्चुअल मीट’ की। वर्चुअल मीट में फ्रेंड्स ऑफ एम.पी.के सदस्य यू.के लंदन से  राजेश अग्रवाल एवं रोहित दीक्षित, यू.एस.ए न्यूयॉर्क न्यू जर्सी से जितेंद्र मुछाल, यू.एस.ए बोस्टन से  प्रमित माकोड़े एवं संजीव त्रिपाठी, यू.एस.ए लॉस एंजिल्स से सुनील अग्रवाल, सिंगापुर से डॉ. शिरीष जौहरी, कनाडा टोरंटो से रविकांत तिवारी तथा साउथ अफ्रीका जोहांसबर्ग से  अलंकार मालवीय शामिल हुए।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat