मुख्यमंत्री बोले-अनियमितता और भ्रष्टाचार करने वाले छापे और गिरफ्तारी के लिए रहें तैयार
भोपाल :
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर- कमिश्नर कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा क्रियान्वित की जा रही जन-कल्याणकारी योजनाएँ और विकास गतिविधियाँ गरीबों के कल्याण, वंचितों के उत्थान और प्रदेशवासियों की सुविधा के लिए हैं। इनके क्रियान्वयन में पैसा खाने वाले माफियाओं के समान हैं। अनियमितता और भ्रष्टाचार करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। ऐसे व्यक्ति छापे और गिरफ्तारी के लिए तैयार रहें। प्रदेश में जिस प्रकार की कार्यवाहियाँ माफियाओं के विरूद्ध जारी हैं, ये लोग भी इसी प्रकार की कार्यवाहियों के पात्र हैं।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किश्त की राशि डालने में विलंब के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम सड़क योजना में विलंबित कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दतिया, भिण्ड और नरसिंहपुर में हुए विलंब की जाँच करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी सड़क निर्माण के कार्य में विलंब को गंभीरता से लें।