Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: भारतीय किसान यूनियन ने श्रमिकों के पक्ष में की राज्य सरकार से हस्ताक्षेप की मांग

नरसिंहपुर। भारतीय किसान यूनियन ने गुरूवार को सैंचुरी यार्न/डेनिम इकाई के श्रमिकों एवं कर्मचारियों के पक्ष में राज्य सरकार से हस्ताक्षेप करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि खरगौन जिले में एवी रोड पर ग्राम सन्नाटी में सैंचुरी यार्न/डेनिम इकाई के श्रमिकों द्वारा 1371 दिन से आंदोलन किया जा रहा है। इस आंदोलन को सरकार को संरक्षण देना चाहिए। क्योंकि श्रमिकों की मांग जायज है। कारखाना प्रबंधक द्वारा श्रमिक एवं कर्मचारी स्वच्छेकि सेवानिवृत्ति योजना के संबंध में श्रमिकों को नोटिस देकर उन्हें हटाने की बात की है। यह अन्यायपूर्ण है और श्रमिकों पर आदेश थोपा जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन ने सरकार से मांग की है कि कारखाना प्रबंधन की श्रमविरोधी कार्यवाही पर रोक लगाकर श्रमिकों को संरक्षण दिया जाए और उन्हें बेरोजगार होने से बचाया जाए।