गाडरवारा : बिचुआ में कैरियर सप्ताह के तहत कार्यशाला आयोजित
गाडरवारा। साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बिचुआ के शासकीय हाईस्कूल में कैरियर सप्ताह के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन वरिष्ठ साहित्यकार कुशलेन्द्र श्रीवास्तव , कृषक शरद पटैल पत्रकार राजेन्द्र मेहरा एवं जिला मीडिया दल सदस्य मधुसूदन पटैल के आतिथ्य में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती पूजन कर किया गया। तदोपरांत अतिथियॉ का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं फूल माला पहनाकर प्राचार्य श्रीमती संगीता मेहरा सहित स्कूल के शिक्षको ने किया। कार्यशाला में छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किये। कार्यशाला को संबोधित करते हुए कुशलेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा की विद्यार्थियों में कैरियर के प्रति जागरूकता का होना आवश्यक है। विशेष तौर पर विषय चयन में सावधानी जरूरी है। कई बार छात्र जल्दबाजी में ऐसे विषय का चयन कर लेते है की उन्हें बाद में पछताना होता है। कार्यशाला में युवा कृषक शरद पटेल ने कहा की कृषि क्षेत्र में भी कैरियर बनाने की असीम संभावनाएं है। दसवीं के बाद कृषि विषय लेकर आप लोग पढ़ाई करके रोजगार हासिल कर सकते है । पत्रकार राजेंद्र मेहरा ने कार्यशाला में कहा की मीडिया क्षेत्र में चुनोतियाँ बहुत है। पत्रकारिता से जुड़े कोर्स करके मीडिया संस्थानों में रोजगार हासिल किया जा सकता है। कार्यशाला में शिक्षक मधुसूदन पटैल ने कहा की बोर्ड परीक्षायें नजदीक है । सभी तय समय मे पाठयक्रम पूर्ण करें एवं परीक्षा की तैयारी में जुटे। कार्यशाला का संचालन करते हुए स्कूल की प्रभारी प्राचार्य संगीता मेहरा ने कहा की सभी छात्र छात्राएँ कार्यशाला में दिए गए सुझावों को आत्मसात करें। कार्यशाला के अंत मे आभार प्रदर्शन शिक्षिका पुष्पा कोरी ने किया। कार्यशाला में शर्मिला कुडोपा, पुष्पा कोरी, बालचन्द जाटव, महेश सेन, अतिथि शिक्षक विनोद मेहरा, अमित नागवंशी, योगेन्द्र कीर, आरती कहार सहित छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।