बिहार विधानसभा में हंगामा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज विधानसभा में मारपीट और हाथापाई की नौबत तक आ गई। बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए बवाल के दौरान कई विधायकों, पुलिसकर्मियों और पत्रकारों को चोटें आई हैं। मंगलवार को जब सदन में विधेयक पर चर्चा हो रही थी, तब विपक्षी विधायक विधानसभा अध्यक्ष के चैंबर तक पहुंच गए और विधेयक की कॉपी छीनने की कोशिश करने लगे। इस दौरान सुरक्षा बलों और विधायकों के बीच हाथापाई हो गई। बता दें कि आज बिहार विधानसभा में विपक्षी दल के सदस्यों द्वारा भारी हंगामे के बीच पुलिस विधेयक (बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक) पेश कर दिया गया। विधेयक पेश करने के साथ ही भारी हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।