Khabar Live 24 – Hindi News Portal

गरीब, मध्यमवर्गीय व छोटे दुकानदारों के बिजली बिल हो माफ: अजय दुबेे

नरसिंहपुर। कोविड 19 महामारी की वजह से लाॅक डाउन का जिले की जनता ने पालन किया। लाकडाउन अवधि में सभी कारोबार बंद रहे जिससे उनकी अर्थ व्यवस्था डगमगा गई है। किन्तु बिजली विभाग द्वारा गरीब, मध्यम वर्ग व छोटे दुकानदारों को अत्याधिक बिजली बिल देकर उनपर आर्थिक बोझ बड़ा दिया है। उक्ताशय की बात कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने पहुंचे समाजसेवी अजय दुबे ने की। उन्होने बताया कि लाक डाउन में सारे व्यवसाय बंद रहे और लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे तीन माह से किसी प्रकार का व्यवसाय ना होने से आय के सारे स़्त्रोत बंद हैं और उस पर बिजली विभाग द्वारा लोगों से तीन माह के बिजली बिलों का भुकतान करवाया जा रहा है जो कि सही नही है। आर्थिक तंगी से गुजर रहे गरीब, मध्यमवर्गी अपनी जैसे तैसे रोजी रोटी का जुगाड़ कर रहे ऐसे में बिजली विभाग द्वारा उन्हे अत्याधिक राशि के बिल पकड़ा दिये गए। अब ऐसे में ये लोग अपने परिवार का भरण पोषण करें या दुगने बिना रीडिंग के दिये गए बिलों का भुगतान करें।
सामाजिक कार्यकर्ता अजय दुबे ने ज्ञापन के माध्यम से ये मांग की है कि लाक डाउन अवधि के गरीब, मध्यमवर्गी तथा छोटे दुकानदारों के बिजली बिलो को माफ किया जाये।
कलेक्टर को अजय दुबे विजय आजाद, सतीश दुबे, अभय राय, आर ऐस चंदेल, संजय राजपूत, अरविंद दुबे, नारायण महोबिया, ज्ञानी स्वामी, अमित रायकवार, मनीष शर्मा, यशवंत कुल्हा, प्रताप सिंह आदि द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।