Khabar Live 24 – Hindi News Portal

एटीएल सूची में बिलासपुर का स्कूल शीर्ष पर

रायपुर/बिलासपुर। नीति आयोग ने छत्तीसगढ़ में 556 निजी व सरकारी स्कूल में एटीएल (अटल टिंकरिंग लैब) की मान्यता दी है। देशभर में 15 हजार 602 स्कूलों में एटीएल है। नवाचार के मामले में गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बिलासपुर देश का पहला सरकारी स्कूल है जो बीते तीन वर्षों से अपने प्रोजेक्ट के दम पर देश में शीर्ष स्थान पर काबिज है। नीति आयोग ने शुक्रवार 31 जुलाई को परिणाम की घोषणा की है। इसमें टॉप 10 स्कूलों में गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बिलासपुर का नाम है। इसमें तीन प्रोजेक्ट को शीर्ष पर रखा गया है, जिसमें किचन गार्डन, अटल दिव्यांग रथ और मैथ्स बोर्ड शामिल है। आयोग ने यहां के छात्रों के महत्वाकांक्षी आविष्कारों के व्यावसायिक उपयोग के लिए चार नामी कंपनियों को जिम्मेदारी दी है। इसमें एडोब, आइबीएम और डेल शामिल हैं। इंक्ट्यूबेर सेंटर को भी एक प्रोजेक्ट के लिए अधिकृत किया है। बीते वर्ष बाल विज्ञानियों ने भविष्य में होने वाली खेती की ओर देश का ध्यान खींचते हुए रोबोटिक खेती पर जोर दिया था।