बिल्थारी के संक्रमित की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री ने उगले 47 नाम, 38 के लिए कोविड सैम्पल, सभी आइसोलेशन में

व्यवस्था को लेकर रोष

0

नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा के बिल्थारी गांव में गुजरात से आई महामारी ने नरसिंहपुर जिले को संक्रमणयुक्त कर दिया है। प्रशासन ने बिल्थारी समेत नादिया, ईश्वरपुर को भी कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर तीनो गाँव की सीमाएं सील कर दी हैं। वहीं संक्रमित की जब कांटैक्ट हिस्ट्री खंगाली गई तो उसमें 47 लोगों के नाम सामने आए हैं । जिन्हें तत्काल आइसोलेट किया गया है। इनमें से 38 के कोविड 19 सैम्पल लिए गए है। संक्रमित को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल भेजने कासुझाव दिया था। सूत्रों के अनुसार संक्रमित जिला अस्पताल तक आया भी किंतु प्रशासन ने उसे वापस भेज तेंदूखेड़ा के एक भवन में आइसोलेट कर दिया।
क्षेत्र में संक्रमित सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर रोष है। पिछले 4 दिन से क्वॉरंटीन बता दें कि गुजरात से बिल्थारी, नादिया और ईंश्वरपुर आये 19 लोगों में से बिल्थारी का एक युवक कोरोना संक्रमित निकला है। ई-पास के माध्यम से यह अहमदाबाद गुजरात से जिले की तेंदूखेड़ा तहसील के बिल्थारी गाँव आया था। अहमदाबाद से यहाँ आने पर 19 में से 4 व्यक्तियों के कोविड 19 सैम्पल लिए गए थे जिनमे से उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। रिपोर्ट आते ही प्रशासन हरकत में आया और सभी आवश्यक कारवाई करने में जुट गया। कहीं प्रशासन की चूक भारी न पड़ जाये: बिल्थारी गांव में निकले कोरोना संक्रमित को मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल भेजने का निर्णय लिया था। सूत्रों की माने तो संक्रमित को लगभग 12 बजे रात में एम्बुलेंस में जिला चिकित्सालय के लिए भेजा गया, रात
1 बजकर 20 मिनिट पर संक्रमित जिला चिकित्सालय आ पहुंचा किंतु प्रशासन ने तुरंत ही उसे वापस भेज तेंदूखेड़ा के एक भवन में आइसोलेट कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat