शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीधी के छात्रों को जैव-विविधता क्विज में मिला पहला स्थान

0

 

 भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य आनलाइन जैव-विविधता क्विज-2020 प्रतियोगिता म.प्र. राज्य जैव-विविधता बोर्ड, स्कूल शिक्षा विभाग और वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई। क्विज-2020 के परिणाम घोषित कर दिये गए हैं। इसमें शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीधी के तीन छात्र विदित तिवारी, नंदनी सिंह चौहान और तानिया बानो की टीम प्रथम विजेता बनी। इन्हें 30 हजार रुपये और 3 टेबलेट दिए गये।

दूसरे स्थान पर द शिशुकुंज इन्टरनेशनल स्कूल, इंदौर के छात्र शान चड्ढ़ा, श्रेया सिन्हा और ईशान महेश्वरी को द्वितीय स्थान हासिल हुआ। इन्हें 21 हजार रुपये और 3 मोबाईल पुरस्कार के रूप में दिए गए। तीसरे स्थान पर दिल्ली पब्लिक स्कूल विंध्य नगर, सिंगरौली के तीन छात्र क्रमश: प्रभांशु मिश्रा, अवधेश महापात्रा और आयुष्मान सिंह आये। इन्हें 15 हजार रुपये एवं 3 डिजिटल वॉच पुरस्कार के रूप में दी गई।

मध्यप्रदेश राज्य जैव-विविधता बोर्ड के सदस्य-सचिव जसबीर सिंह चौहान ने बताया कि 24 अक्टूबर को हुई इस क्विज प्रतियोगिता में 52 विद्यालयीन टीमों के 156 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

  क्विज-2020 के विजेताओं और क्विज से संबंधित विस्तार जानकारी बोर्ड की वेबसाईhttp://mpsbb.nic.in/MPSBQ.htmlपर उपलब्ध है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat