Khabar Live 24 – Hindi News Portal

जिले में पक्षियों की मौत से लोग आशंकित, तेंदूखेड़ा में कौआ, तोता, चिड़िया की मौत

नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा। जिले भर में पक्षियों की असमय मौत के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं जिससे लोगों में डर और आशंका बनी है कि कहीं पक्षियों की मौत की वजह वर्ड फ्लू तो नहीं हैं। हालांकि अब तक मृत मिले पक्षियों की मौत और जांच में कोई भी चिंताजनक स्थिति सामने नहीं आई है। गाडरवारा तहसील के ग्राम रमपुरा में अलग-अलग स्थानों पर 4 फड़की चिड़ियों की असमय मौत की खबर लगने के बाद पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने जांच के लिए सैंपल भेजे है। एसडीएम आरएस राजपूत ने बताया कि प्रशासन की टीम ने मृत मिले पक्षियों के सैंपल लेकर जांच कराने भिजवाए है ताकि स्पष्ट हो सके कि पक्षियों की मौत सामान्य है अथवा कोई खास वजह है। एसडीएम ने बताया कि पिछले दिनों एक उल्लू और कुछ अन्य पक्षियों के मरने पर भी सैंपल कराए गए थे जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। वहीं तेंदूखेड़ा क्षेत्र में भी एक कौआ, तोता और एक चिड़िया की मौत होने से लोगों में चिंता बनी है। मामले में तहसीलदार से सूचना मिलने के बाद पशु चिकित्सा विभाग से डॉ. एसके मर्सकोले, एनएस पटेल की टीम ने पक्षियों का परीक्षण कर कर सैंपल जांच के लिए भिजवाए हैं। जानकार कह रहे हैं कि पक्षियों की मौत की वजह के साथ मौसम के साथ सामान्य घटनाएं हैं।