Khabar Live 24 – Hindi News Portal

घर से ही करनी होगी माता की आराधना, कोरोना ने बंद कराए मंदिर के कपाट

उमरिया। चीन से निकला कोरोना वायरस का राक्षस अब ईश्वरीय आस्था, परंपरा को भी प्रभावित करने लगा है। इसकी शुरुआत उमरिया जिले में के बिरसिंगपुर पाली स्थित प्रसिद्ध बिरासनी देवी माता मंदिर से हुयी है। 25 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र में लाखों भक्तों की उपस्थिति के मद्देनजर मंदिर प्रबंधन समिति ने भक्तों से अपील की है कि नवरात्रि पर वे घर पर ही मां भवानी की

कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी

पूजा करें। प्रबंधन समिति के पदेन अध्यक्ष एसडीएम नीलमणि अभिनेत्री ने यह अपील सार्वजनिक रूप से की है। इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया गया है। बुधवार की शाम जारी किए गए इस पत्र में श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 31 मार्च तक मां देवी की आराधना घर पर रहकर ही करें। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने भी बुधवार को सभी तरह के आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया है।