Khabar Live 24 – Hindi News Portal

शिक्षाविद् आरटीएस क्लाडियस की पुण्यतिथि पर किया गया स्मरण

 नरसिंहपुर। शिक्षाविद् आरटीएस क्लाडियस की पुण्यतिथि पर घर पर ही प्रार्थना सभा कर परिजनों द्वारा याद किया गया। शिक्षा जगत में अपनी खास पहचान रखने वाले विशप क्लाडियस ने जिले के पहले अंग्रेजी माध्यम की शैक्षणिक संस्था की नींव रखी थी। सन् 1976 में विशप क्लाडियस ने जिले में सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल की स्थापना की थी जिससे जिले के विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा आसानी से जिले में ही प्राप्त हो सके। श्री क्लाडियस द्वारा जिस पौधे को 1976 में रौपा गया था आज वह पौधा वटवृक्ष बन गया है। जिसकी शाखाएं जिले में ही नहीं अपितु देश के विभिन्न शहरों में बच्चों का भविष्य संवार रही हैं। श्री क्लाडियस के निधन के पश्चात् उनके द्वारा संचालित विद्यालय उनकी धर्मपत्नि श्रीमती एसटी क्लाडियस पुत्र अतुल राजन क्लाडियस द्वारा संचालित करते हुए विद्यार्थियों के लिए समर्पित हो कार्य किया जा रहा। विद्यालय के प्रबंधक अतुल राजन क्लाडियस ने बताया कि उनके पिता द्वारा हमेशा ये महसूस किया गया था कि नरसिंहपुर जिले में यदि अंग्रेजी माध्यम का स्कूल होता तो जिले के विद्यार्थियों को कहीं बाहर जा कर पढ़ाई करने की आवश्यकता नहीं होगी। लेकिन ये इतना आसान नही था काफी विषम परिस्थितियों में श्री क्लाडियस ने 1976 में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल की नींव रखी और उसके सुखद परिणाम भी जिले वासियों को मिले, विद्यालय के अधिकांश विद्याथियों ने साबित कर दिखाया कि उन्हे सही मार्गदर्शन मिल जाये तो वह कुछ भी कर सकते हैं। शुरू से विद्यालय द्वारा बच्चों के सर्वांगणीय विकास पर जोर दिया गया। जिसके फलस्वरूप विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहराया। हम सदैव उनके सिद्यांतो का अनुसरण करते हुए विद्यालय को नई उंचाइयो पर ले जा रहे हैं।
विदित हो कि क्रिस्चियन मिशनरी सोसाइटी के बिशप थे आपके द्वारा भारतवर्ष में कई संस्थाओं एवं चर्च की स्थापना की गई जिसकी शाखाएं देश के कई राज्यों में फैली हैं । आपके द्वारा देश के कई नामी एन. जी.ओ की स्थापना की गई जो वर्तमान में अपनी सेवाएं देश के कई हिस्सों में दे रही हैं । आपके द्वारा हज़ारों की संख्या में चर्च स्थापित किये गए । सभी जगह आज के दिन उनकी याद में प्रार्थनाएं की जा रही हैं ।