नरसिंहपुर: जिनके जिम्मे था करेली में भाजपा का अभ्यास वर्ग, वे ही प्रधानमंत्री मोदी का नाम सुनते ही सो गए

0
भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग में अगली पक्तिं में प्रशिक्षण प्रभारी व ठीक उनके पीछे जिला मंत्री सोते हुए।

नरसिंहपुर।भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग करेली में शुक्रवार 3 दिसंबर से जारी है। इस अभ्यास वर्ग का प्रभारी भाजपा नेता उदय ठाकुर को बनाया गया था। हैरत की बात ये है कि पहले दिन जब मुख्य अतिथि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफलताओं का वक्तव्य देना शुरू कर दिया तो अभ्यास प्रभारी समेत अन्य जिला भाजपा मंत्री को नींद आ गई। वे झपकी लेकर मानो ये साबित करते दिखे कि इनकी बातें सुनते-सुनते दिल-दिगाम पक चुका है।

अभ्यास वर्ग के पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल पूर्व राज्य मंत्री अजय विश्नोई ने कहा कि युग क्या होता है यह जानना हमें जरूरी है।उन्होंने आजादी के बाद देश में बनी पहली सरकार से लेकर 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्पष्ट बहुमत की सरकार पर विस्तार से बात रखी। कहा कि मोदी के नेतृत्व में पहली पंचवर्षीय से लेकर दूसरी पंचवर्षीय के वर्तमान कार्यकाल में जो साहसिक फैसले लिए एवं विकास की दिशा में तथा योजनाआे के माध्यम से जो परिवर्तन लाने का कार्य किया यह एक स्वर्णीम युग के रूप में इतिहात में दर्ज होगा।सत्र की अध्यक्षता पूर्व विधायक गोविंद सिंह पटेल ने की। वर्ग के दूसरे सत्र में मुख्य वक्ता मंडला के शैलेष मिश्रा रहे। श्रीेदेवी बनवारी ने अध्यक्षता की।वहीं वर्ग के दौरान जिला प्रशिक्षण प्रभारी उदय ठाकुर अगली और जिला मंत्री शिवकुमार चौहान दूसरी पक्तिं में बैठे अतिथियों के संबोधन दौरान सोते नजर आए। जिन्हें देख वर्ग में मौजूद कई पदाधिकारियों में खुसर-पुसर होती रही कि जब ऐसे जिम्मेदार ही संबोधन दौरान झपकी लेते रहेंगे तो कैसे कार्य चलेगा।

बैठक से शुरूआत:तीन दिवसीय वर्ग की शुरूआत जिला कार्यसमिति की बैठक से हुई। जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा ने अध्यक्षता की वहीं विधायक जालम सिंह पटेल मुख्य अतिथि व जिला प्रभारी सुधीर अग्रवाल, पूर्व विधायक गोविंद सिंह, हाकम सिंह, वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह, महंत प्रीतमपुरी, निशा सोनी, जिला प्रशिक्षण प्रभारी उदय ठाकुर विशिष्ट अतिथि रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री डॉ. हरगोविंद पटेल ने किया। वहीं अतिथियों का स्वागत मिनेंद्र डागा, हरिप्रताप ममार, पूजा तिवारी, उजाला नारोलिया, जिला कोषाध्यक्ष नीलकमल जैन ने किया। राजनैतिक प्रस्ताव का वाचन ठा. राजीव सिंह व विनीत नेमा ने किया। जनजाति गौरव दिवस का वाचन शंकर चौधरी, नंदकिशोर ठाकुर द्वारा, कोरोना वैक्सीन टीकाकारण प्रस्ताव का वाचन रमाकांत धाकड़ एवं नरसिंहपुर मंडल अध्यक्ष मनीष ठाकुर एवं शोक प्रस्ताव का वाचन राजेश तिवारी ने किया।भाजपा जिला सहप्रवक्ता विपिन बैरागी ने बताया कि वर्ग में जिले के सभी जनप्रतिनिधि, संगठन पदाधिकारी शामिल हो रहे है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat