ग्राम विकास के मुद्दे पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ेगी भाजपा : अभिलाष मिश्रा
नरसिंहपुर आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष इंजी. अभिलाष मिश्रा के आतिथ्य में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय नरसिंहपुर में बैठक आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष इंजी. अभिलाष मिश्रा ने कहा कि भाजपा की सरकार ने ग्राम विकास के नये आयाम स्थापित किये है जिसमें गांव-गांव सड़क बिजली पानी स्वच्छता पक्के मकान देकर ग्राम वासियो के स्वास्थ्य शिक्षा एवं भोजन के लिए निःशुल्क अन्न योजना में चलाकर सभी ग्रामवासियो का जीवन स्तर सुधारने का कार्य किया है गरीब, किसान मजदूर की चिंता करते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान सहयोग निधि तथा गांव की बेटी योजना के माध्यम से प्रत्येक परिवार को संबल प्रदान किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी विकास के मुद््दे पर ग्रामीणो के बीच पंहुचकर वोट रूपी आर्षीवाद मागेंगे सभी कार्यकर्ता प्राण, प्रण से गांव-गांव भाजपा की सरकार बनाने में जुट जायेंगे। उक्त बैठक में भाजपा जिला महामंत्री डॉ.हरगोविंद सिंह, ठा.राजीव सिंह, नंदकिषोर ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष निधान सिंह पटेल, षंकर चौधरी, हरिप्रताप ममार, रमाकांत धाकड़, विनीत नेमा, कमल सिंह जाट, रमाकांत चौबे, मण्डल अध्यक्ष कीरत सिंह गुर्जर, रामदास कौरव, कामता प्रसाद वर्मा, अषोक भार्गव, प्रताप कौरव, रामनारायण सोनी, अभिषेक पटेल, नीलेष ककोड़िया, जयप्रकाष वर्मा, मनोज शर्मा, षैलेन्द्र षर्मा, महंत ब्रजेन्द्र दास बड़ी संख्या में जिले से पहुंचे कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।