भाजपा नेता बन्ने खान फरार, जब्त हुआ आधा करोड़ कीमत वाला चोरी का साजो-सामान

एनएच 26 पर बना रखा था कबाड़ का गोदाम, आरटीओ और पुलिस की छापामारी, चोरी के सरकारी बिजली के तार समेत ट्रक, कार, जिप्सी बरामद

0

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष कबाड़ व्यवसाई बन्ने खान के गोदामों पर आरटीओ और पुलिस की छापामारी में बड़े पैमाने पर खरीदा गया चोरी का सामान जब्त किया गया है। जब्त सामान की कीमत फ़िलहाल 40 लाख के आसपास आंकी गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कार्यवाई जारी है, चोरी के सामान की जब्ती की अभी और भी गुंजाइश है। ऐसे में जब्त सामान की कीमत का आंकड़ा आधा करोड़ से अधिक हो सकता है। वहीं इस छापामारी की घटना के बाद से आरोपी भाजपा नेता बन्ने खान फरार हो गया है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
एनएच 26 समेत नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थित बन्ने खान के गोदामों पर नरसिंहपुर आरटीओ और थाना कोतवाली पुलिस ने संयुक्त छापामार कार्रवाई की। इस छापामार कार्यवाही में चोरी का खरीदा हुआ लाखों रुपए का सामान बरामद हुआ। वहीं दूसरी ओर बिना पंजीयन निरस्त कर बकाया वाली चार पहिया वाहन और कुछ अन्य राज्यों के

वाहनों को चोरी-छिपे कबाड़ के रूप में खरीदा गया था, जिस पर मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गयी।
चोरी की कार, ट्रेक्टर, ट्रक तक खरीदे
वहीं आरटीओ विभाग की कार्यवाही में एक ट्रैक्टर, ट्राल, मिनी ट्रक ,गुजरात की एक कार ,जिप्सी इत्यादि वाहन बरामद हुए हैं,

जो आरोपी नेता द्वारा चोरी-छिपे खरीदे गए थे। रविवार देर रात तक चली इस छापामार कार्यवाही से नरसिंहपुर में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं आरोपी भाजपा नेता फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक उनकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं और उनकी अन्य गोदामों पर भी छापामार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस सं

युक्त कार्यवाही में बहुत चोरी से खरीदी गई सामग्री हाथ लगने की उम्मीद है।
कटी हालत में मिलीं गाड़ियां
आरटीओ व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में चोरी की कई गाड़ियां कटी हालात में मिलीं। जिनका विनष्टीकरण कर उन्हें अलग-अलग टुकड़ों में बाँट दिया गया था। प्रशासन ने चेचिस-वाड़ियाँ – इंजन बड़ी संख्या में प्रशासन ने बरामद किए।
बिजली विभाग के बड़े पैमाने पर तार जब्त
छापामारी में बिजली के तारों के बंडल भी बड़ी मात्रा में मिले। अभी भी पुलिस की जांच जारी कार्रवाई के दौरान विद्युत विभाग के थ्री फेस लाइन के केवल भी भारी मात्रा में कोतवाली पुलिस को बरामद हुए हैं जिनकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat