Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर का भाजपा नेता गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल, मीडियाकर्मियों से बोला बन्ने-अच्छे से खींचो फोटो ,खबरलाइव 24 ने किया था सबसे पहले खुलासा


नरसिंहपुर। भाजपा के पूर्व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता बन्ने खान कबाड़ी को आखिरकार कोतवाली पुलिस ने मंगलवार 19 मई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। ये कार्रवाई बन्ने खान के बायपास स्थित कबाड़खाने में बीती 9 मार्च को कोतवाली पुलिस व आरटीओ की दबिश के दौरान बड़ी मात्रा में मिले बिजली के नए तार व अंतरराज्यीय संदिग्ध वाहनों की जब्ती समेत इनके बिल व कागजात समय पर पेश न कर पाने के कारण की गई है। हालांकि 9 मार्च को दबिश के बाद से बन्न्े खान फरार चल रहा था। करीब 10-12 दिन पहले जब बन्ने खान को कपूरी रेल गेट के पास पुलिसकर्मियों ने पकड़ा था तो उसे कोतवाली पुलिस ने चंद मिनटों में छोड़ दिया था। यह खबर सबसे पहले खबरलाइव 24 में प्रकाशित हुई थी। वहीं बन्ने को राजनीतिक दवाबवश छोड़े जाने को लेकर नरसिंहपुर कोतवाली पुलिस की छवि भी धूमिल हो रही थी। मामले में आईजी भगवत सिंह चौहान ने नाराजगी जताते हुए विवेचना अधिकारी तक बदल दिया था। जिसके बाद नरसिंहपुर थाना कोतवाली के टीआई ने तेजी से जांच की। इसी तरह दो दिन पहले ही नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने भी बन्ने खान कबाड़ी के मामले में नरसिंहपुर पुलिस की हीलाहवाली पर सवाल उठाकर उच्चाधिकारियों से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की थी।

कोट के बाहर मीडियाकर्मियों को दिए बेहतरीन पोज  

मंगलवार को कोर्ट रूम से बाहर निकलने पर जब बन्ने खान को पुलिस जेल ले जा रही थी, तब कुछ मीडियाकर्मी उनकी फोटो उतारने लगे। इस पर बन्ने खान ने बहुत ही सहजता से फोटोग्राफर्स और अन्य मीडियाकर्मियों को बेहतरीन फोटो उतारने की बात कही। साथ ही बन्ने ने ये तक कहा कि यदि और कोई फोटो उतारना चाहता है तो उतार ले। वह मुस्कुराता हुआ पुलिस गाड़ी में बैठ गया।