Khabar Live 24 – Hindi News Portal

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर नगर भाजपा द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान समारोह आयोजित

नरसिंहपुर।   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर कोरोना योद्धा सम्मान एवं नगर भाजपा वैक्सीनेषन जागरूकता अभियान ईनामी कूपन ड्रा के अवसर पर स्थानीय होटल सावित्री सिग्नेचर में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कैलाष सोनी ने कहा कि कोरोना के चलते हमने दो वर्षो में ऐसे दिन देखे जिसकी कभी कल्पना नही थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिको को निःषुल्क अनाज उपलब्ध कराकर भोजन की व्यवस्था की तो सीधे खातो में धनराषि पहुचाकर उनकी दैनिक जरूरतो की भी चिंता की विष्व में सबसे पहले हमारे वैज्ञानिको ने कोरोना वैक्सीन बनाई जिसके लिये वे साधूवाद के पात्र है। प्रधानमंत्री मोदी ने आमजन की सभी समस्यााओं को ध्यान में रखकर नीतियों के माध्यम से महामारी काल में उनका संरक्षण करने का कार्य किया। हमारे मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान भी लोगो का मनोबल बढ़ाते हुए राज्य स्तर पर सीधी सहायता और ब्याज मुक्त धनराषि देकर छोटे छोटे व्यवसायियों के जीवन को आर्थिक गति देने का निरंतर प्रयास कर रहे है। इस अवसर पर विषिष्ट अतिथि विधायक जालम सिंह पटैल ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते एक समय था जब हम घरो के अंदर थे और ऐसी विकट परिस्थितियां भी हमारे जिले में उत्पन्न हो गई जिसमें हमने अपनो को खो दिया । ऐसी विषम परिस्थिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वैक्सीन के निर्माण से लेकर उसकी निःषुल्क उपलब्धता का जनहितैषी निर्णय लिया गया जिससे आमजन से लेकर गरीब वर्ग को 2500 रूपये तक के आर्थिक भार से भाजपा सरकार द्वारा बचाया गया। जब देष में वैक्सीन के विरोध में भ्रम व भय का वातावरण विरोधियों द्वार फैलाया जा रहा था तब वैक्सीनेषन के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने व लोगो को टीकाकरण कराने प्रेरित करने के लिये नगर भाजपा द्वारा ईनामी कूपन के माध्यम से प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम विषिष्ट अतिथि सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने अपने संबोधन में उपस्थित पत्रकारगणों की कोरोनाकाल में पत्रकारो की भूमिका की सराहना करते हुए उन्हे धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होने कहा कि चूकि हमारा देष बृृहद जनसंख्या वाला देष है और हमारे पास सीमित संसाधन भी है ऐसी स्थिति में भी भारत सबसे तेज गति से और अधिक संख्या में टीकाकरण करने वाला देष है जो कि प्रधानमंत्री मोदी के कुषल नेतृृत्व के कारण संभव हो सका है। उन्होने विष्वास दिलाया कि नवम्बर माह तक संपूर्ण व्यस्कों का टीकाकरण पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है जो हम पूर्ण करेंगे साथ ही आठ वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिये भी शीघ्र ही टीकाकरण प्रारंभ किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष इंजी.अभिलाष मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी कोरोना काल में निरंतर सेवा कार्य करती रही है। नगर भाजपा के वैक्सीनेषन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा संगठन अपनी सेवाओं के माध्यम से निरंतर जनता को लाभ प्रदान करता रहेगा । सभी वक्ताओ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिवस पर हार्दिक षुभकामनाएं व्यक्त की। इसके पूर्व कार्यक्रम का प्रांरभ भारतमाता, पं.दीनदयाल उपाध्याय एवं ष्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रो पर माल्यापर्ण पूजन हुआ। उद््बोधन श्रंृृखला के पश्चात पत्रकारगण, टीकाकरण करने वाले डाक्टर एवं स्टाफ के साथ कोरोना काल में सहयोग करने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायकद्वय गोविंद सिह पटेल, भैयाराम पटैल, जिला महामंत्रीद्वय डॉ.हरगोविंद पटैल, ठा.राजीव सिंह, महंत प्रीतमपुरी, डॉ.अनंत दुबे,श्रीमति संध्या कोठारी, नीरज दुबे अरूण चौधरी, षब्बीर उस्मानी, डॉ.हसंराज सिंह गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर नीलकमल जैन, अवधेष षर्मा, संजय साहू, उदय ठाकुर, मनीष ठाकुर, अष्विनी षर्मा, नीरज नेमा, उपेन्द्र महाजन, संतोष चौकसे धुव्र चौरसिया, संदीप नेमा, षारदा साहू, राकेष चौरसिया, इरफान उद््दीनखान सहित मण्डल पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।