नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता वारिस पठान के भड़काऊ बयान पर भारतीय जनता पार्टी भी अब खुलकर सामने आ गयी है। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान घृणा की राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान जिन्दाबाद का नारा लगाने वाले से तो माइक छीन लिया गया लेकिन वारिस पठान के भाषण पर माइक क्यों नहीं छीना गया जबकि उस वक्त मंच पर ओवैसी खुद मौजूद थे। जब मंच के पीछे सिखाया जाता है तो कभी-कभी मंच के आगे हकीकत निकल जाती है।
दिल्ली स्थित भाजपा के दफ्तर में प्रेस वार्ता के दौरान पात्रा ने पूछा कि ‘हमें बताएं कि आपको कौन सी आजादी चाहिए।’ उन्होंने पूछा कि ‘आखिर 15 करोड़ बनाम 100 करोड़ की बात क्यों की जा रही है।’ उन्होंने कहा कि ‘ओवैसी की नीयत में खोट है।’