भोपाल। खेल विभाग द्वारा संचालित विभिन्न खेल अकादमियों में बोर्डिंग खिलाड़ियों का प्रशिक्षण पुन: प्रारंभ किया गया है। सात अलग-अलग खेलों के लगभग 94 राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पुन:प्रशिक्षण शुरू कर सकेगें। अभी तक सिर्फ खेल अकादमियों में डे-बोर्डिंग के खिलाड़ियों को ही प्रशिक्षण दिया जा रहा था। यह निर्णय आगामी राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं के मद्देनजर तथा प्रशिक्षकों से चर्चा के बाद लिया गया है। विभाग द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये मानक संचालन प्रक्रिया जारी की गई है। पहले चरण में एथलेटिक्स, फेसिंग, पुरूष हॉकी, घुड़सवारी, शूटिंग, कयाकिंग, रोइंग तथा सेलिंग को शामिल किया गया है। अगले चरण में महिला हॉकी, तीरंदाजी, क्रिकेट आदि खेलों को प्रारंभ किया जायेगा।